वैज्ञानिकों ने किया किसानों के खेतों का भ्रमण….

बिलासपुर–कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में लगी फसलों मुख्यतः धान, सोयाबीन व तिल का निरीक्षण किया गया। सोयाबीन फसल में तंबाकू की इल्ली एवं तिल की फसल में पत्ती मोड़क तथा तना व जड़ गलन का प्रकोप देखने को मिला। कीट व रोग विशेषज्ञों द्वारा सोयाबीन व तिल फसलों में कीटों के प्रबंधन हेतु रासायनिक दवा इमामेक्टिन बेंजोएट या फ्लूबेण्डामाइड का छिड़काव करने की सलाह दी गई। तिल के तना व जड़ गलन से रोकथाम के लिए स्पॉट ड्रेचिंग हेक्साकोनाजोल का छिड़काव करने की सलाह दी गई। नैदानिक वैज्ञानिक प्रक्षेत्र भ्रमण में डॉ. जयंत साहू, डॉ. एकता ताम्रकार, इंजि. पंकज, मिंज एवं डॉ. स्वाति शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button