
शिवनाथ नदी में डूबे किशोर का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू……शव बरामद…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम सांकर दाह स्थित शिवनाथ नदी में एक 15 वर्षीय किशोर के डूबने की दुखद घटना सामने आई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम दुर्ग के माध्यम से प्राप्त होते ही एस.डी.आर.एफ. दुर्ग की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी धनीराम यादव के नेतृत्व में डीप डाइविंग विशेषज्ञ राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक की पहचान
* नाम: देवकुमार चोरिया
* पिता का नाम: संतलाल चोरिया
* उम्र: 15 वर्ष
* पता: ग्राम कोचेरा, थाना डौंडी लोहारा, जिला बालोद
घटनास्थल पर मौजूद एस.डी.आर.एफ टीम:
* जिला सेनानी: नागेंद्र कुमार सिंह
* टीम प्रभारी: धनीराम यादव
* टीम सदस्य: राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, ओंकार, भूपेंद्र सिंह
एस.डी.आर.एफ. की त्वरित प्रतिक्रिया और टीम की समर्पित कार्यशैली के कारण शव को समय रहते बरामद किया जा सका।