सुरक्षाबलो ने पच्चीस लाख के ईनामी कमांडर सहित 29 नक्सलियों को किया ढेर……हापाटोला के जंगलों में सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी….

छत्तीसगढ़– कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के कलपर में मंगलवार को बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की नक्सली के साथ हुई मुठभेड़।

इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए है।जिनको उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आपको बताते चले की कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं।सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली शंकर राव समेत कई बड़े लीडर शामिल है।इसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की है। इस ऑपरेशन में 3 जवान घायल हैं।दोनो खतरे से बाहर है।बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को रायपुर लाया गया है, जहां इलाज जारी है. वहीं एके-47, 3 LMG समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।क्षेत्र में अभी भी सर्चिंग जारी है।

हाल चाल जानने पहुंचे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर कांकेर मुठभेड़ में घायल जवानों का हालचाल जाना।घायल जवानों के खतरे से बाहर बताया जा रहा है।इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, खून बहाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।आज भी हम बात करने के लिए तैयार हैं।नक्सली जितने लोग भी आए हम बात करने के लिए तैयार हैं।जिस माध्यम से बात करना चाहते हैं हम करेंगे।

Related Articles

Back to top button