
टैक्स में छूट से सराफा समेत दूसरे कारोबार में आएगी तेजी–कमल सोनी
बिलासपुर– देश की संसद में 2025 का केंद्रीय बजट पेश किया गया।जहां बजट को लेकर सभी वर्गों के तरफ से अपनी अपनी प्रतिक्रिया के साथ इस केंद्रीय बजट को देश का अच्छा और सशक्त बजट बता रहे है।वही छत्तीसगढ़ सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बजट जो वह मध्यम वर्गी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया।जहां पर टैक्स की सीमा 12 लााख रुपए किए जाने से मिडिल क्लास की जेब में पैसा बचेगा। इससे उसे अब सोने-चांदी में निवेश करने में बहुत सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही मार्केट में भी तेजी आएगी। केंद्र सरकार का यह फैसला आम लोगों को राहत देने के साथ ही भारत को आर्थिक क्षेत्र में मजबूत बनाएगा।