वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
बिलासपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वेक्सीन लगवाई। इस दौरान वेक्सीन लगवाने के पश्चात् श्री अग्रवाल ने कहा कि, इस वैक्सीन से मुझे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो रही है।
इसलिए मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूॅ कि, जिन-जिन निर्धारित स्थानों या चिकित्सालयों में कोविड वेक्सीन लगाई जा रही है। वहां पहुंचकर वेक्सीन अवश्य लगवाएं।