
पचहत्तर पन्नों की खुली किताब के साथ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी के पचहत्तरवे जन्म दिवस को मनाया गया…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान अवस्थी के 75 वे जन्मदिवस पर प्रार्थना सभा भवन में पत्रकारिता ,सामाजिक सरोकार और राजनीति विषय पर संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व कलेक्टर सुशील त्रिवेदी ने सारगर्भित बातें कही । उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप का विस्तार से वर्णन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी द्वारा श्री अवस्थी की जीवनी पर केंद्रित लिखित और प्रकाशित 75 पन्नों की खुली किताब का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अवस्थी के पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान और बिलासपुर में रेलवे जोन खोलने उनके नेतृत्व में हुए आंदोलन की विस्तार से जानकारी दी गई । कार्यक्रम में अटल विवि के कुलपति श्री बाजपेई ,विधायक धरमजीत सिंह,वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा ,अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई आदि ने श्री अवस्थी के योगदान और उनसे मिले मार्गदर्शन के बारे में बताया । उम्र के 75वे पड़ाव पर पहुंचने और शतायु की कामना करते हुए श्री अवस्थी का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया । इस मौके पर श्री अवस्थी का प्रेस क्लब सचिव संदीप करिहार, निर्मल माणिक,वीरेंद्र गहवई,अजीत मिश्रा,दिलीप अग्रवाल ,किशोर सिंह ,कैलाश यादव ,विजय क्रांति तिवारी अनेकों हितैषियों ने संयुक्त रूप से श्री अवस्थी का शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके शतायु पूरी करने की कामना की गई ।
पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार एवं राजनीति विषय पर संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने बदलते हुए परिवेश में पत्रकारिता को चुनौती पूर्ण कार्य बताया । उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारिता के मानदंडों को बनाए रखने वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान की सराहना की । इस मौके पर पीयूष कांत मुखर्जी,सतीश जयसवाल,सेवानिवृत डिस्ट्रिक जज सुरेंद्र तिवारी,संतोष कौशिक ,हबीब खान,सईद खान,अभय नारायण राय, सरोज मिश्रा,चंद्र प्रकाश बाजपेई,रोहित तिवारी,अनंत अवस्थी समेत बड़ी संख्या में शुभचिंतक और नागरिक उपस्थित थे।