कोरोना काल में जनता को पीठ दिखाने वाले आज उनसे वोट मांग रहे – शैलेश पाण्डेय.. जनसंपर्क के दौरान विधायक का विपक्ष पर हमला..

बिलासपुर–प्रदेश की हॉट सीट बिलासपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई नज़र आ रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।बुधवार को शहर में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल पर बड़ा हमला किया।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय ने कहा कि, शहर में अब बिजली पानी सड़कों की बेहतर व्यवस्था हो चुकी है कोरोना का में भी लगातार सरकार और वो लोगों के सुख-दुख में भागीदार रहे हैं।

लेकिन शहर में 20 साल तक विधायक और 15 साल सरकार में मंत्री रहने वाले अमर अग्रवाल कभी भी जनता के बीच नजर नहीं आए, कोरोना काल के दौरान अमर अग्रवाल ने बिलासपुर की जनता को पीठ दिखाई और एक भी दिन किसी मदद के लिए बंगले से बाहर नहीं निकले।

ऐसे में किस मुंह से हुआ जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं या आश्चर्य करने वाली बात है।

प्रदेश और बिलासपुर में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोग संतुष्ट नजर आ रहे है,और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button