
पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने शिव शक्ति महिला समिति ने दुर्ग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़–दुर्ग जिले की शिव शक्ति महिला समिति की महिलाए बड़ी संख्या में सोमवार को दुर्ग कलेट्रेट कार्यालय पहुंची।
जहा पर भिलाई क्षेत्र की अध्यक्ष नीता चौरसिया के नेतृव में महिलाए दुर्ग कलेक्टर से मिलकर राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा।उक्त ज्ञापन में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में नारी शक्ति पर अत्याचार और बर्बरता पूर्वक उनके साथ किए जा रहे का प्रहार विगत वर्षो से घटित घटना से हर किसी का सर शर्म से झुक गया।
विडंबना ये है की अभी वर्तमान में ममता बनर्जी मुखमंत्री एक महिला है उसके पश्चात भी पुलिस हमला करने वाले को बचाने में लगी है इसकी हम लोग घोर निन्दा करते है।