बिलासपुर में हैरान कर देने वाली वारदात: मुर्गी फार्म जाने निकला था युवक… 6 दिन बाद तालाब में मिली पत्थरों से बंधी हुई लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, कई संदिग्धों से पूछताछ जारी….

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाला अपराध सामने आया है। कई दिनों से गायब चल रहे युवक की लाश तालाब में संदिग्ध हालत में मिली है। हत्या को छिपाने के इरादे से शव को रस्सी से कसकर पत्थरों से बांधकर तालाब में उतारा गया था। लेकिन पानी में शव फूलने के बाद सतह पर आ गया और राज खुल गया।

फार्म हाउस जाने निकला था, नहीं लौटा घर….

कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव निवासी धीरज साहू 30 नवंबर की रात मुर्गी फार्म जाने की बात कहकर निकला था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस भी उसकी खोज में जुटी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था।

फेकू बांधनी तालाब में तैरता दिखा शव….

7 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक युवक की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि शव को भारी पत्थरों के साथ बांधा गया था ताकि वह गहराई में ही रहे। परिजनों ने शव की पहचान धीरज साहू के रूप में की।

हत्या की आशंका मजबूत, कई संदिग्धों से पूछताछ….

कोटा पुलिस ने मामले को हत्या मानते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या किन कारणों से की गई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। शुरुआती जांच में कुछ व्यक्तियों को संदेह के दायरे में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत और दहकते सवाल खड़े कर दिए हैं।आखिर धीरज की जान किसने और क्यों ली?

Related Articles

Back to top button