हत्त्या के कुछ देर बाद ही दोनो आरोपी ग्रिफ्तार,सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर-बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बाप बेटा मिलकर धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्त्या कर फरार हो गए थे।सकरी पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही एक घंटे के भीतर ही इस घटना में शामिल दोनो आरोपियो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद यादव पिता मोती लाल यादव उम्र 27 साल निवासी गोकुल नगर घुरू थाना सकरी जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि संतोष यादव के साथ पुरानी रंजिश को लेकर संतोष सूर्यवंशी वाद विवाद कर रहा था कि उसी समय संतोष सूर्यवंशी का बेटा सुरेंद्र उर्फ लालू सूर्यवंशी आया और दोनों मिलकर संतोष यादव को धारदार हथियार से सिर पीठ सीने तथा अन्य जगहों पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर उ. म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश पर सकरी पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई।

इसी दौरान आरोपी पतासाजी जानकारी मिला कि मुख्य आरोपी
सुरेंद्र घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है, जिसकी घेराबंदी हेतु एक टीम रवाना की गई कि नया बस स्टैंड के पहले तिफरा में आरोपी सुरेंद्र को पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सुरेंद्र उर्फ लालू सूर्यवंशी के पिता संतोष सूर्यवंशी भी घटना में शामिल था, जिसे उसके पड़ोसी के घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण के दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक पीआर साहू, प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, राधेश्याम मरावी, आरक्षक मिथिलेश सोनी, जय साहू, अभिजीत डाहिरे , तरुण केसरवानी एवं मालिक राम साहू की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button