
कृषि विभाग द्वारा जांच में अनिमियता पाए जाने पर बांदे क्षेत्र के तीन दुकानों को दिया कारण बताओ नोटिस
पखांजुर/छत्तीसगढ़
रिपोर्ट:-देवजीत देवनाट्ज 6266530044
पखांजूर- कृषि विभाग द्वारा जांच में अनिमियता पाए जाने पर बांदे क्षेत्र के तीन दुकानों को दिया कारण बताओ नोटिस। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के द्वारा पालकोट क्षेत्र में कृषि दवाई खाद और बीज की दुकानों में अनियमितता का शिकायत किया गया था शिकायत के उपरांत पखांजूर कृषि विभाग द्वारा टीम गठित कर बांदे क्षेत्र के किसी दुकानों में जांच किया गया बांदे क्षेत्रों में संचालित खाद दुकान बजरंग फर्टिलाइजर्स,प्रिया कृषि केंद्र का जांच किया गया,जांच ने इन दुकानों में अनियमितता पाए जाने के उपरांत दोनों दुकान संचालक को उर्वरक अधिनियम 1985 का अनुसरण नही किये जाने पर कारण बताओ नोटिस थमाया गया।
इसी प्रकार बांदे में संचालित दवाई धनराज कृषि केंद्र में भी दवाई व्यवसाय में अनिमियता पाई गई जिससे मौके पर समझाई देते हुए कीटनाशक अधिनियम 1968 के तहत नियमो का पालन नही करने पर नोटिस जारी किया गया है।इस वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सी आर भास्कर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हितेश कुमार पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कमल किशोर नायक, उपस्थित रहे
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सी आर भास्कर ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीच दवाई और रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हो इस आशा से संचालित क्षेत्र में संचालित कृषि दुकानों की समय-समय पर किया जा रहा है यह जांच खरीब और रवि फसल के पूर्व की जाती है ताकि कृषि मैं उपयोग सामग्री में गुणवत्ता हूं जिससे कि क्योंकि फसल उत्पादन बढ़ाने में कृषि आदान सामग्री का विशेष महत्व होता है