रजत महोत्सव वर्ष 2025…..छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रदर्शनी,मेघावी बालिका सम्मान…. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन……

बिलासपुर–महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गतिविधिया स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।

छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रदर्शनी में 36 प्रकार के व्यंजन, मेघावी बालिका सम्मान, महिलाओं की रंगोली,मेहंदी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, तीजा पोरा कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण किया गया । सभी प्रतिभागियों को सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10वी व 12वीं कक्षा में प्रावीण्य सूची के मेधावी छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र के साथ चेक का वितरण किया गया। ईसीसीई गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं का सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के पिछले 25 वर्षों के उपलब्धियां को बताया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को साइबर सुरक्षा,महिलाओं के कानूनी अधिकार,साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड,गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा सखी वन स्टॉप सेंटर,181 व्यक्तिगत जानकारी, सोशल मीडिया में सुरक्षा व सावधानियां बताई गई ।

साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना, पुलिस हेल्पलाइन 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि नंबर की जानकारियां देने के साथ बाल विवाह रोकथाम के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन करते हुए तीज त्यौहार के तहत मेहंदी प्रतियोगिता व गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे तिरंगा के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में प्रचार किया गया।

Related Articles

Back to top button