हाफ मर्डर के फरार आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में छोटी से बात पर युवक पर प्राण घातक हमले करने वाले फरार आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लालू वैष्णव पिता नारद वैष्णव उम्र 23 वर्ष निवासी गुडी चैक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा दिनांक 09.04.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.04.2023 के रात्रि करीब 10.00 बजे बुध्दा पेट्रोल पम्प मेन रोड तिफरा मे पेट्रोल डलवाने के दौरान,आरोपी युवक प्रकाश राजपूत अपनी मोटरसाइकिल से पीछे से ठोकर मार दिया।जिसे प्रार्थी का साथी नितिश कुमार कश्यप मना किया तो अपनी गलती नही मानते हुये माॅ बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये पेट्रोल पम्प मे पडे सेविंग ब्लेड से नितिश कुमार कश्यप के गला, छाती पेट पर गंभीर वार कर चोट पहुॅचाया था।
जिस पर अपराध क्रमांक 278/2023 धारा 294,323,505 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण के विवेचना द्वारा अनावेदक द्वारा आहत् नितिश कुमार कश्यप के साथ सीजर ब्लैड से प्राणघातक चोट पहुॅचाकर हत्या करने का प्रयास किया गया है, प्रकरण मे धारा 307 भादवि जोडी गयी है। इस मामले के फरार आरोपी प्रकाश राजपूत पिता पुहूप उम्र 24 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा घटना के बाद से फरार था। जिसकी पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां पूछताछ करने पर आहत् के साथ धारदार ब्लेड से हत्या के नियत से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर व धारदार ब्लेड जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को दिनांक 21.04.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी पौरूष पुर्रे, सउनि अशोक चैरसिया एवं आरक्षक संजय यादव की अहम भूमिका रही।