सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा कुख्यात बदमाश, तलवार बरामद….

बिलासपुर–सिरगिट्टी थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अपराधियों पर सख्ती दिखाने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है। बन्नाक चौक सब्जी बाजार के पास संदिग्ध गतिविधि में लगे सूरज उर्फ बरैया (उम्र 23 वर्ष, निवासी नयापारा) को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार तलवार बरामद हुई।

पुलिस ने तुरंत आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत सूरज के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सूरज उर्फ बरैया क्षेत्र का कुख्यात गुंडा-बदमाश माना जाता है और पहले भी उसके खिलाफ विभिन्न मामलों में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

थाना सिरगिट्टी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रिय कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी।

Related Articles

Back to top button