महतारी वंदन की तिमाही किस्त से बहनों को भाजपा पर भरोसा कांग्रेसियों के चेहरे पस्त–मनीष अग्रवाल……भाजपा सरकार वादा निभाकर छत्तीसगढ़ राज्य में 70 लाख महतारी बहनों का किया सम्मान….
बिलासपुर–बिलासपुर में इन दिनों जैसे जैसे तापमान बढ़ता जा रहा वैसे वैसे ही लोकसभा चुनाव का खुमार भी अपनी चरम सीमा में देखने को मिल रहा है।इसी चुनावी कड़ी में भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में अपना मोर्चा को संभालते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है।भाजपा द्वार शहर के अलग अलग क्षेत्र में नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं से सीधे अपनी बात को रख रही है।वही शुक्रवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अपनी बात रखी और वही मोदी सरकार की उपलब्धि बात बताई।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा की जनता की सरकार जनता के द्वार मोदी की गारंटी भाजपा का वादा जनता को भरोसा भाजपा के साथ,महतारी सम्मान ,नुक्कड़ सभा युवा चौपाल, जनसंपर्क के तहत मतदाताओं का आशीर्वाद समर्थन के रूप में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा। काम किया है काम करेंगे क्षुठे वायदे नही गढ़ेंगे मोदी की हर गांरटी पूरा करेंगे।
आयातित कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को झूठे वायदे प्रलोभन की न्याय योजना का डंका पीट रहे जनता सब समझती है मतदाता सब पहचानते हैं।
छत्तीसगढ़ पूर्व की कांग्रेस सरकार मे संरक्षण के साथ अराजकता और अपराध का बोलबाला था शासन प्रशासन कानून को ताक मे रख कर छत्तीसगढ़ की शांति भंग हुई। ऐसी सरकार के दिखावटी जनता के सेवक बनकर आज जेल और बेल के चक्कर लगा रहे।
कांग्रेस की तानाशाह छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार से त्रस्त हो जनता ने गद्दी से उतारा।
वैसे ही कांग्रेस के आयातित प्रत्याशी को लोकसभा क्षेत्र के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को वापस उनके शहर भेजेगी।मतदाता सब पहचानते हैअब भ्रम प्रलोभन की निती कांग्रेस के क्षूठे वादे जनता सिरे से नकारेगी।