सोलह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,नगद रकम और मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त
बिलासपुर-बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लाट में जुआ खेल रहे सोलह लोगो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। वही उनके पास से नगद रकम और मोटरसाइकिल सहित मोबाइल को जप्त किया गया है।कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक प्लाट मे ताश की पत्ती में जुआ खेल रहे है।
इसी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर द्वारा जिले मे जुआरियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर कोटा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में, पीपलतराई प्लाट में खेल रहे 16 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार। जुआरियों से ₹48810 एवं 08 मोटर साइकिल तथा 13 मोबाइल जप्त किया गया।
पकड़े गए जुआडियान के नाम1. भाव सिंह पिता झुमुक लाल उम्र 45 साल साकिन मोहनभाटा थाना कोटा 2. नाथूराम मसराम पिता शिव प्रसाद उम्र 45 साल साकिन घोघाडीह 3. विजय कौशिक पिता स्वर्गीय चेतन राम उम्र 43 साल साकिन मौहारखार कोटा 4. सौरभ सोनी पिता विष्णु सोनी 32 साल साकिन रेलवे स्टेशन कोटा 5. संदीप गुप्ता पिता स्वर्गीय सुभाष गुप्ता उम्र 47 साल साकिन रेलवे स्टेशन कोटा 6.बलराम जांगड़े पिता शीतल जांगड़े उम्र 30 साल साकिन मोहदी 7. परमेश्वर और पिता सरजू राम उम्र 34 साल साकिन घोघाडीह 8. कृष्ण वैष्णव पिता धनी दास उम्र 45 साल साकिन घोघाडीह 9. अजय कुमार केवट पिता सुखीराम उम्र 20 साल साकिन टांडा 10. तिहारू राम रात्रे अंजोर रात्रे उम्र 45 साल साकिन टिकरी पारा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर 11. हेमलाल बघेल पिता लक्ष्मण बघेल उम्र 36 साल साकिन खैरझिटी 12. किशन कुमार पात्रे पिता ठाकुर राम पात्रे उम्र 45 साल साकिन टिकरी पारा चौकी जूना पारा थाना तखतपुर 13. संत कुमार रात्रि पिता बुधउ उम्र 42 साल साकिन टिकरीपारा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर 14. सोमू शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 28 साल साकिन पुरानी बस्ती कोटा 15. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पिता श्री देवेंद्र सिंह उम्र 40 साल साकिन रेलवे स्टेशन कोटा 16. शत्रुघ्न पात्रे पिता सीधी पात्रे उम्र 33 साल साकिन लोग बंद थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. को कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जुआरियान के कब्जे से नगदी ₹48810 एवं 08 मोटरसाइकिल तथा 13 मोबाइल जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।