वन विभाग के बेरियर को तोड़कर….मवेशी से भरा कन्टेनर कीचड़ में फंसा…..कंटेनर छोड़ भागे तस्कर

छत्तीसगढ़ –बलौदाबाजार जिले में गौ तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है।जहाँ बेख़ौफ होकर तस्करी करते नजर आ रहे है। दरअसल मामला बीती रात सोनाखान चौकी अंर्तगत की घटना का है।

जहां पर मवेशियों से भरी कन्टेनर वन विभाग के बेरियर को तोड़ते हुए नवागांव औऱ कोठारी के बीच रोड किनारे कीचड़ में जा फसा वही चालक कन्टेनर छोड़ भाग गया। विश्व हिंदू परिसद के द्वारा लगातार गौ तस्करों पर नजर बनाए रखे हुए है वही बीती रात भी इनके द्वारा सर्च किया गया सर्च के दौरान कन्टेनर से भरी मवेशियों को तस्कर करते पाया गया जो कि पीछा करते हुए जंगल के रास्ते बैरियरों को तोड़ते हुए नवागांव और कोठारी के बीच रोड किनारे कीचड़ में जा फसा वही आरोपी तस्कर फरार है कन्टेनर में लगभग 60 मवेशी मौजूद थे जिसमे से 2 मवेशी की मौत हो गई है वही कन्टेनर को कीचड़ से निकालने में पुलिस को काफी मस्कत करना पड़ा हाइड्रा और जेसीबी से गाड़ी को निकाला गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जप्त कर लिया है।जिसका क्रमांक CG04-NQ-6091 रायपुर पासिंग है। मवेशियों को महकम के बने गौठान में पशु चिकित्सो द्वारा 2 मृत मवेशियों का PM किया गया और बाकी 58 मवेशियों का उपचार कर छोड़ गया है ।

Related Articles

Back to top button