समाज सेविका मनप्रीत कौर के द्वारा वायरलेस बस्ती देवरीडीह के बच्चों को पाठ्यसामग्री वितरण किया गया
बिलासपुर–आज वायरलेस बस्ती देवरीडीह में रहने वाले जरूरतमंद संस्कार शाला के बच्चो को समाज सेविका मनप्रीत कौर के द्वारा ,चॉकलेट,बिस्किट,टोस्ट, नमकीन,कॉपी, पेंसिल कंपाक्स,पेन,रबर,कटर एवं बच्चो के कपड़े,महिलाओं को साड़ी,पुरुषों के लिए शर्ट,पैंट, छोटे बच्चो के कपड़े,एवं ठंड में पहनने के लिए गर्म कपड़े, सेवटर,शॉल,जूते,चप्पल,बैग ,पर्स,खिलौने, आदि का वितरण किया गया।
संस्कार शाला की संस्थापिका रंजीता दास ने बताया कि संस्था के द्वारा समय समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद लोगो के लिए हमेशा मदद की जाती हैं । संस्कार शाला में बच्चों को पढ़ाने वाली समाज सेविका रंजीता दास के द्वारा शहर में 4 अलग अलग स्थानों मुर्राभट्टा,ब्रम्हविहार,देवरीखुर्द,देव
रीडीह में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार से जोड़ा जा रहा है।साथ ही उन बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देती है । इस पुनीत कार्य मे सेंट जेवियर्स स्कूल भारती नगर सुनीता रात्रे का विशेष सहयोग रहा।