
एसपी ने किया सायबर अपराध का खुलासा…पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर –पुलिस को सायबर अपराध के मामले में सफलता मिली है। बिलासपुर में अंतर्राज्जीय ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन किया करते था।आरोपियों ने पूछताछ में सेक्सटॉर्शन के कई मामलों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।सभी आरोपी दोलाबास जिला राजस्थान के रहने वाले हैं।आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित अलग- अलग धाराओं के तहत के कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, बिलासपुर के कोनी क्षेत्र निवासी रिटायर्ड तहसीलदार शंकर पाटले बीते दिनों ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए थे। गिरोह ने उनसे 11 लाख की वसूली की थी।सायबर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।इस बीच जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन गिरोह की जानकारी मिली।जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर राजस्थान के दोलाबास से गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, वे आर्मी ऑफिसर व रिश्तेदार बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और वॉट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देते थे।