
एसपी रजनेश सिंह पदोन्नत होकर हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार और बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह को एएसपी के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया गया।राज्य सरकार के द्वारा मंगलवार को आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नत करते हुए लेवल 13 प्रमोट किया गया,यह आदेश इस वर्ष के जनवरी 2025 से प्रभावी है।
2012 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को हाल ही में प्रमोशन दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से रजनेश सिंह का नाम छूट गया था। अब इस त्रुटि को सुधारते हुए उन्हें उनका हक और सम्मान दिया गया है।
1997 में डीएसपी के रुप में पुलिस सेवा में प्रवेश करने वाले रजनेश सिंह 2012 में आईपीएस बने। उन्हें 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने रायपुर, धमतरी, नारायणपुर और बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक के रुप में सेवाएं दी हैं।
नक्सल क्षेत्र में तैनाती
नक्सल क्षेत्र बस्तर में तैनाती के दौरान उन्होंने कई सफल नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) में रहते हुए उन्होंने पटना-बोधगया ब्लास्ट के आतंकियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एंटी करप्शन ब्यूरो में रहते निभाई भूमिका
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में रहते हुए उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों पर कार्रवाई कर सुर्खियां बटोरीं।
रजनेश सिंह की पदोन्नति को उनके अनुकरणीय सेवाभाव और उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान माना जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।