
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन सम्मानित……आध्यात्मिक गीता ज्ञान महोत्सव में संस्था के प्रतिनिधि हुए सम्मानित……
बिलासपुर –प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय श्री विहार सरकंडा मे 7 दिवसीय आध्यात्मिक गीता ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के कटनी से आई विश्व प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता राजयोगिनी भारती दीदी के श्रीमुख से गीता के विभिन्न हिस्सों को उदाहरण सहित बहुत ही शानदार तरीके से श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया गया।

श्रीमद भगवद गीता का सार खुशहाल जीवन का आधार विषय पर 7 दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम में प्रवचन का श्रवण करने विशाल जनमानस उपस्थित होते रहे।कार्यक्रम के दौरान अकलतरा क्षेत्र के सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन को संस्था के द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो के लिए कार्यक्रम में अतिथि बनाया गया,एवं प्रवचनकर्ता दीदी राजयोगनी भारती जी के हाथों मंच में सम्मानित भी किया गया।

दीदी जी के द्वारा संस्था के कार्यो के लिए संस्था के प्रतिनिधियों को प्रोतसाहित किया गया तथा वेल विशर फाउंडेशन एवं उसके सभी पदाधिकारीगण, सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद प्रेषित की गई।




