बुजुर्ग से दुर्व्यवहार करने वाले आरक्षक को नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित आते ही एक्शन में दिखीं एसएसपी मैडम

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चार्ज लेते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एक्शन में दिखाई दे रही हैं।आज शुक्रवार की सुबह चार्ज लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली इसके अलावा पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया था कि बिलासपुर पुलिस विजिबल पुलिसिंग को लेकर सजग रहेगी और चौक चौराहों में जनसेवा का संदेश आमजन को देगी।

इसके अलावा महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा। बैठक के बाद ही एसएसपी मैडम शहर में थानों का निरीक्षण करतीं नजर आईं एसएसपी पारुल माथुर के द्वारा बस स्टैंड में किनारे बैठे बुजुर्ग से मारपीट करने और आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यातायात आरक्षक को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जनसेवा की भावना से पुलिस को कार्य करना है।

और जनता से अच्छे व्यवहार करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैडम की कार्रवाई से एक बात तो साफ हो गई है कि जिस काम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने शुरू किया था अब उसे आगे बढ़ाने का काम एसएसपी पारुल माथुर कर रही है।

Related Articles

Back to top button