प्राचीन ऐतिहासिक भांवर गणेश मंदिर से साढे तीन माह पूर्व चोरी का एसएसपी पारुल माथुर ने किया खुलासा

बिलासपुर –विगत तीन माह पूर्व बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली इंटवा स्थित मंदिर में स्थापित भांवर गणेश गरूण की काले ग्रेनाइट की मूर्ति को चोरी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।लेकिन इस घटना में शामिल पांचवा आरोपी फरार है।

बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस के आरक्षक हेमंत सिंह मुखबिरों से सूचना मिली कि ग्राम चौहा के पास दो लड़के काले पत्थर के एक टुकड़े का सैंपल लेकर उसे मूर्ति बता कर चार करोड़ में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

जिसके बाद तत्काल एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह स्वयं ग्राहक बनकर सौदा भेजा,इस दौरान एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह व आरक्षक गोविंद शर्मा ने खुद को कन्नौज का व्यपारी बताते हुए तीन दिन पहले युवराज टण्डन नामक युवक से सम्पर्क कर सौदेबाजी की चर्चा करते हुए मूर्ति दिखाने की बात की इसी दौरान 3 दिसंबर की रात्रि ग्राम चौहा में पांच लाख रुपये बतौर एडवांस लेकर पहले मूर्ति दिखाने की बात कहते हुए फिर से उसे पैसे दिखाए जिसके बाद उसने अपने दोस्त के माध्यम से फोन कर मूर्ति मंगवाई जिसके बाद एक सफेद रंग के झोले में वह मूर्ति लेकर आया इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम और थाना मस्तूरी के टीम ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा,वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे के लालच में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने इस मामले चार आरोपी युवराज टण्डन पिता लक्ष्मी टण्डन उम्र 20 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी, मोहताब सुमन उर्फ राजा पिता नरेश सुमन उम्र 25 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी ,सुमीर राय पिता सौंपत राय उम्र 20 निवासी चौहा थाना मस्तुरी, निशांत उर्फ सचिन धृत्तलहरे पिता दिलीप कुमार धृत्तलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी चकरबेढा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।और इनके पास से चोरी की मूर्ति चार टुकड़ों में चांदी के मुकुट के 31 टुकड़े के अलावा घटना में प्रयुक्त एक चिडयामार पिस्टल, एक सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिल जप्त किया गया है।और इस मामले में पांचव आरोपी अतुल भार्गव पिता संजय भार्गव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर जो पुलिस की पकड़ से बाहर है।और जिसकी पुलिस पता साजी में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button