
पत्नी, सास और साढ़ू ने रची हत्या की साजिश…..हिर्री माइंस ब्लाइंड मर्डर केस का एसएसपी रजनेश सिंह ने किया खुलासा…..
बिलासपुर– हिर्री माइंस इलाके में 17 जुलाई को हुए अज्ञात युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के ही परिवार को हत्यारा पाया है। मृतक साहिल कुमार पाटले की हत्या उसकी पत्नी, सास, साढ़ू और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर की थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की वजह घरेलू कलह और शराब की लत बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक साहिल अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था और शराब के नशे में उत्पात मचाता था। इससे परेशान पत्नी वर्षा खूंटे ने अपनी मां सरोजनी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। सरोजनी ने अपने दामाद विकास आदिले और उसके दोस्त राजा बाबू खूंटे को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या के लिए तैयार किया, जिसमें आठ हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे।
हत्या की रात सभी ने मिलकर साहिल को पहले शराब पिलाई और जब वह नशे में बेहोश हो गया, तो पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छुपाने के लिए चेहरा भी बुरी तरह कुचल दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पल्सर बाइक, पत्थर और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
वही एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजाबाबू खूंटे इसके पहले भी एक हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है।आरोपी ने स्वीकार किया और वह चांपा जांजगीर के अंतर्गत बलौदा क्षेत्र में इसी तरह से हत्या करके उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया था।जिससे उसकी पहचान ना हो सके।
चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस केस के सफल खुलासे पर टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।