एसएसपी रजनेश सिंह की यातायात सुरक्षा को लेकर नई पहल–सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहराई से होगी जांच जल्द आयेगी समाधानात्मक रिपोर्ट……

बिलासपुर–सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार सड़क हादसों के कारणों की गहन जांच के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। इस टीम में पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, एनएच, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे के वास्तविक कारणों की जानकारी एकत्र कर समीक्षा की जाएगी और प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर त्वरित समाधानात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्राउंड लेवल पर जाकर आंकड़ों का विश्लेषण करें और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक बिंदुवार सुझाव एवं कार्ययोजना तैयार करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में पहले से ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी, और ट्रैफिक सेंस की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस समन्वित प्रयास की पहल की गई है।

संयुक्त टीम का कार्य
– दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण कर इंजीनियरिंग दोषों की समीक्षा करना।
– नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करना।
– स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सड़क किनारे अस्पतालों की सूची तैयार कराना ताकि आपातकालीन स्थिति में घायलों को त्वरित उपचार मिल सके।
इस बैठक में पुलिस विभाग, एनएच, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम समेत अन्य विभागों के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने का निर्देश दिया गया है।संयुक्त टीम जल्द ही दुर्घटना विश्लेषण पर आधारित एक समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button