
तीजाहीन बहनों से अवैध वसूली का आरोप…. एसएसपी ने हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को किया निलंबित…..
बिलासपुर–तीजा पर्व के दौरान बहनों से अवैध वसूली करने के मामले में हिर्री थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तीजा पर्व पर बहनें अपने मायके आने-जाने के लिए बड़ी संख्या में सफर करती हैं। इसी दौरान वाहनों की जांच के नाम पर उनसे अवैध वसूली किए जाने की शिकायत सामने आई थी।
बताया जा रहा है कि भोजपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तीजाहीन बहनों से मनमाने ढंग से रुपए वसूलने की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया।
पुलिस विभाग का कहना है कि त्योहारों के समय सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन यदि कोई अधिकारी इस दौरान लापरवाही या अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने जिले भर में चर्चा का माहौल बना दिया है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
फिलहाल एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। तीजा पर्व पर बहनों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।