बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रभारी सचिव चंदन यादव भी साथ मे मंत्रिमंडल में विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार, किसे मंत्री बनाना है भूपेश बघेल तय करेंगे- प्रदेश अध्यक्ष
बिलासपुर-कांग्रेस द्वारा बिलासपुर संभाग में डिजिटल सदस्यता के अभियान को लेकर जोन प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव बिलासपुर पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिया अब तक चार लाख सदस्य को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा चुका है और फरवरी माह में 10 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट बनाया गया है।वैसे तो 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ा जाना है लेकिन यह टारगेट कांग्रेस पार्टी फरवरी माह में पूरा कर लेगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश भर में मॉडल के रूप में जाना जा रहा है भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे गांव गरीब किसान के लिए कार्यों को देश भर में सराहा जा रहा है।
तो वही प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।इसलिए शराबबंदी को वह मुद्दा बना रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में 60 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वाला क्षेत्र है और आदिवासी समुदाय द्वारा अपनी हर नीति रीती और कार्यक्रम में महुए के फूल का अर्पण किया जाता है इसलिए उन क्षेत्रों में शराबबंदी हो पाना सही नहीं है। वहीं लगातार हो रहे नक्सली हमलों के पर मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से यह साफ होता है कि 2018 से पहले प्रदेश में नक्सली हमले की तादाद बहुत ज्यादा थी लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में नक्सली हमलों में कमी आई है।