बिलासपुर नगर निगम के अतिक्रमण की अजीबोगरीब कार्रवाई,कांग्रेसी नेता के इशारे पर अतिक्रमण की टीम ने अपार्टमेंट में की कार्रवाई, स्थानीय निवासियों में भड़का आक्रोश
बिलासपुर-सत्ता पाने के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता अपनी मनमर्जी पर उतर आए हैं और इस वजह से आज हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह कहना है।
बिलासपुर के विद्या नगर में स्थित अंबा अपार्टमेंट के रहवासियों का। दरअसल पूरा मामला नगर निगम के अतिक्रमण मामले कि अचानक की गई कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अम्बा अपार्टमेंट पहुंचा, जहां 4 मंजिल में सीढ़ी से लगे 4 मकानों के पोर्च को अवैध निर्माण कहकर अधिकारी और कर्मचारी तोड़ने लगे।
इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की जमकर स्थानीय लोगों से बहस भी हुई अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उसी अपार्टमेंट में रहने वाले दिलीप मक्कड़ जो नगर निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन के खास आदमी है। और उसके इशारे पर नगर निगम कमिश्नर ने जबरन कार्रवाई का आदेश जारी किया है।जबकि दिलीप मक्कड़ द्वारा लंबे समय से अपार्टमेंट के मेंटेनेंस का पैसा तक जमा नहीं किया गया है।लेकिन दुर्भावनावश अपने आकाओं के सत्ता में होने का नाजायज फायदा उठा कर कार्रवाई कराया जा रहा है।जबकि जो भी निर्माण किया गया है वह फ्लैट मालिकों के जद में आता है, मकान के बाहर खाली जगह पर उनका अधिकार है और अपनी सुविधा के अनुसार उन्होंने सिर्फ 3 फीट में निर्माण कार्य कराया था सालों पहले हुए निर्माण कार्य से अब तक किसी को दिक्कत नहीं थी लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद छूटभैया नेताओं की राजनीति गुंडागर्दी अब उत्पात में बदल गई है।और इसका खामियाजा अब अंबा अपार्टमेंट के लोगों को उठाना पड़ रहा है।