आदतन अपराधी के ऊपर हुई पुलिस की कड़ी कार्रवाई,चोरी के दो मामले,आर्म्स एक्ट, कच्ची शराब,भयादोहन और मारपीट जैसे छै मामलों में सरकण्डा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर-जैसे जैसे बिलासपुर महानगर का रूप ले रहा है वैसे वैसे अपराध का ग्राफ भी बढ़ते जा रहा है.. लेकिन इन सबके बाद भी पुलिस बगैर समय गवाएं तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपियो की ग्रिफ्तारी कर उनको सलाखों के पीछे डालने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। उसी क्रम में आज गुरुवार को बिलासपुर की सरकण्डा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए छै मामले में से चार मामले में एक आदतन अपराधी के ऊपर मामला कायम करते हुए कार्रवाई की सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव नाम का आदतन अपराधी जिसके खिलाफ अलग अलग थानो में कई मामले पंजीबद्ध है।और यह आरोपी लगातर सरकण्डा क्षेत्र में अपना आतंक फैलाकर शांति व्यवस्था को खत्म कर रहा था।जो अवैध शराब से लेकर हथियार और मारपीट के अलावा मोबाइल फोन पर युवतियों से अभद्र बात कर धमकी चमकी और छेड़छाड़ के मामलों में संलिप्तता के बाद टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव पिता फुलदास वैष्णव उम्र 21 वर्ष भूकंप अटल आवास बहतराई मकान नम्बर एल 1 निवासी को बिलासपुर की सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में अरविंद मसीह को गिरफ्तार किया है जबकि उसके नाबालिक साथी की तलाश पुलिस लगातार कर रही है। एन्टी सायबर क्राइम और सरकंडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रार्थी सचिन जायसवाल पिता घासीराम जायसवाल उम्र 18 वर्ष साकीन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह सरकंडा को घटना दिनांक25/3 /22 को सरकण्डा क्षेत्र के बैमा नगोई रोड में भयादोहन कर मारपीट करने वाले आरोपी सुमेश कश्यप सोमू कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 25 वर्ष साकिन नेउसा थाना रतनपुर, नसरुद्दीन उर्फ नसरु पिता सईमुद्दीन उम्र 22 वर्ष साकिन दोदकैया थाना राजिम जिला गरियाबंद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस तरह सरकंडा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की।