कतियापारा में मारपीट की घटना पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार, मोहल्ले में निकाला गया जुलूस

बिलासपुर –शहर के कतियापारा इलाके में 23 मई की दरमियानी रात हुए मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद घटना स्थल और उनके मोहल्ले में जुलूस के रूप में घुमाया गया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था का सख्त संदेश दिया गया।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब मीडियाकर्मी शेखर गुप्ता नामक युवक समाचार कार्यालय से लौटकर अपने घर पहुंचा। घर के सामने खड़े युवकों से शराबखोरी के लिए मना और वाहन साइड करने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ देर बाद आरोपी राहुल सिंह, मिथलेश सिंह, शुभम सोनी अपने अन्य साथियों रोहन साहू और काव्यांशु विनोबिया के साथ डंडा, लाठी और चाकू लेकर गुप्ता के घर में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। हमले में शेखर गुप्ता और उसके पिता अशोक गुप्ता घायल हो गए, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है।

प्रार्थी अशोक गुप्ता की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 296, 115(3), 351(2), 3(5) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सभद्रा के मार्गदर्शन में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उनके पास से लाठी, डंडा, चाकू और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किए गए। बाद में गांधी चौक से कतियापारा तक आरोपियों का जुलूस निकालकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button