
प्रहार–लक्जरी कार में देशी शराब की ढुलाई….अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–नशे के खिलाफ मस्तूरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी के पास बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक एम जी हेक्टर कार क्रमांक सीजी 10 बी एफ 8055 में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिलासपुर से हिर्री की ओर जा रहा है उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर अजय साहू पिता कोमल साहू उम्र 35 साल पता ग्राम हिर्री थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर (छ.ग. को अवैध देशी प्लेन शराब परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसके कब्जे से 142 पाव (25.560 लिटर) अवैध देशी शराब किमती 12780 रू.एव एक सफेद रंग एम जी हेक्टर कार बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की गई।