प्रहार–पांच सटोरिया दूसरे जिले से आकर खिला रहे थे क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा…..सरकंडा पुलिस की कार्रवाई……

बिलासपुर–ऑनलाइन सट्टे के मामले में सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपी सटोरियों के पास से नगद रकम सहित अन्य समान बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दूसरे जिले से आकर सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपिल नगर के एक मकान में ऑनलाइन गुरू और क्रेक्स एप के जरिए क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताया जगह पर घेराबंदी कर दबिश दी और राजदीप साहू पिता दामोदर प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार, किशोर कुमार कोयल पिता जगदीश कोयल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार, रथ राम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गेवरा थाना बिरा, विनय कुमार पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिलादेही थाना बिर्रा जांजगीर चांपा और दिकेशवर साहू पिता पवन साहू 22 वर्ष निवासी अमलदेही लोरमी जिला मुंगेली को पकड़ा और इनके पास से 6 मोबाइल फोन, तीन पैड, लैपटॉप और 10390 रूपए बरामद किया गया। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अदालत के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

सट्टा खिलाने का तरीका

आरोपियों के द्वारा क्रिकेट ऑनलाइन गुरु नामक एप्लीकेशन के माध्यम से मैच की जानकारी प्राप्त कर अपने ग्राहकों से मोबाइल फोन पर बात कर प्रत्येक बाल, ओवर एवं विकेट आदि पर हार जीत का दांव लगाकर स‌ट्टा खेलाया जा रहा था। आरोपीगण एवं सट्टा खेलने वालों के मध्य पूर्व से हुई बातचीत के अनुसार सट्टा खेलने वालों के द्वारा आरोपी के अकाउंट में एक निश्चित रकम जमा की जाती थी और प्रत्येक मैच के जीत हार का हिसाब करने के बाद जीते हुए रकम को आरोपी अपने अकाउंट के माध्यम से खिलाड़ियों को वापस करता था। मामले में सभी आरोपियों के अकाउंट डिटेल एवं आरोपी के अकाउंट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button