स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम…. सीएमएचओ ने सभी से सजग रहने की अपील….

बिलासपुर–स्वाइन फ्लू की बीमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारे पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं । सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कालेज सिम्स, जिला अस्पताल , सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आईसोलेशन वार्ड, दवाइयाँ और आक्सीजन सिलेंडर की पूरी सुविधा उपलब्ध है । ज़रूरत होने पर मरीज को उच्च संस्थान में भेजने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है । उन्होंने बताया कि यह सामान्य बुखार जैसा ही होता है । शरीर में दर्द , सर्दी , बलगम की शिकायत के साथ बुखार आता है तो ऐसे मे तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक होता है । बिलासपुर जिले मे स्वाइन फ्लू से होने वाले मृत्यु के पीछे कई बीमारियां जो पहले से ही मरीज़ों को होती है, और देर से चिकित्सा सुविधा लेना आरंभ करते है तब तक ऐसे मे स्वाइनफ़्लू से मृत्यु हो जाती है । उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू में शुरूवात से ही उपचार लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए भीड़ से दूर रहना चाहिए । सार्वजनिक स्थानों पर थुकने – छींकने से बचे , मास्क का उपयोग करे , दूरी बनाकर रखें । सर्दी , खॉसी, बुखार होने पर प्रथम 72 घंटे में आराम नहीं होने पर स्वाइन फ़्लू की जॉच अवश्य कराये। किसी भी जानकारी के लिये फ़ोन नम्बर 104 पर चौबीसों घण्टे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साफ सफ़ाई अपनाएं और स्वस्थ रहें ।

Related Articles

Back to top button