एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ…..बाल कैबिनेट सदस्यों ने संभाला अपना कार्यभार

बिलासपुर– सोमवार को आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में सीनियर तथा जूनियर छात्र कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेलतरा विधानसभा के विधायक सुशांत शुक्ला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि डॉ . जेठू साहू उपस्थित रहे।उसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर एस. के . जनास्वामी द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने अतिथियों का अभिनंदन किया ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि ने सभी सीनियर तथा जूनियर कैबिनेट सदस्यों को बैच तथा सैशे पहनाया। स्कूल काउंसिल के सदस्यों में सीनियर हेड बॉय के रूप में युवराज यादव तथा हेड गर्ल के रूप में सुमन साहू को शपथ ग्रहण करवाया गया ।कल्चरल कैप्टन के पद पर शिखर साहू तथा दीक्षा खंडेकर, असेंबली कैप्टन के पद पर अनुमय शर्मा तथा वैशाली साहू तथा स्पोर्ट्स कैप्टन के पद पर ईशा खंडेकर तथा स्वप्निल यादव ने शपथ ग्रहण किया।ब्लू हाउस , ग्रीन हाउस ,रेड हाउस तथा यलो हाउस से आराध्या शुक्ला, सृष्टि कुम्भकर ,वेदांत दीवांगन, स्नेहा धीवर ,प्रांशु ओगरे , भूमिका यादव , मो. ग्यास खान ,कात्यायनी साहू ने हाउस कैप्टन तथा आदित्य साहू , अर्पिता सिंह , निकिता मिंज ,भविष्य यादव , अनन्या मिश्रा , सामर्थ्य ठाकुर, आर्यन पटेल ,असरा परवीन, आदर्श पांडेय तथा रुचि देवांगन ने वाइस कैप्टन के पद पर शपथ लिया ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने सभी कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी।उन्हें अपने पद के महत्व एवं कर्तव्यों से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि , भौगोलिक दशा तथा राजनीतिक मुद्दों से संबंधित कुछ प्रश्न भी किए । उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि – छात्र जीवन में विचारों की अभिव्यक्ति जरूरी होती है । विद्यार्थियों को अपने झिझक से बाहर निकल कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखनी चाहिए । विचारों की अभिव्यक्ति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है । उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारी जरूर रखनी चाहिए । ताकि उन्हें जब भी अवसर मिले वो बखूबी से अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर पाएँ । अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश में भले ही कई राजनीतिक पार्टियाँ होती हैं और उनकी विचारधाराएँ अलग होती हैं लेकिन जब छात्र हित और जन हित की बात आती हैं तो सब एकजुट होकर देश के लिए काम करते हैं ।
मुख्य अतिथि ने छात्र कैबिनेट के उद्देश्य की जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बाल नेतृत्व क्षमता का विकास, विद्यालय प्रबंधन को दुरुस्त करना, स्वच्छता एवं उसके महत्त्व की शिक्षा प्रदान करना, आपस में सामंजस्य स्थापित करना, समूह में कार्य करना , बच्चों को करके सीखने का अवसर प्रदान करना है।
विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका ने काउनसील टीम को शपथ दिलाई। हेड गर्ल सुमन साहू ने अपने वक्तव्य द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पद पर रहकर वह विद्यालय की गरिमा व अनुशासन को अक्षुण्य बनाए रखने का हर सम्भव प्रयास करेगी

‘ पासिंग ऑफ कैंडल ‘ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें एक दूसरे को मोमबत्तियाँ थमाकर एकता की भावना का प्रदर्शन किया गया ।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव तथा डायरेक्टर श्री संजीव कुमार जनास्वामी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न देकर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Related Articles

Back to top button