खेल मैदान को लेकर जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय के छात्र उतरे मैदान में खेल मैदान को बचाने के लिए दिया ज्ञापन

बिलासपुर –बिलासपुर के सबसे पुराने जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में आज बिलासपुर क्लेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने खेल मैदान को बचाने के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन।

प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने बताया कि कॉलेज के मैदान को बेचने की तैयारी की जा रही है जबकि पूरा मामला न्यायालय में लगा हुआ है अगर महा विद्यालय के खेल मैदान की बिक्री कर दी जाएगी तो 4800 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।

प्रदर्शन करने छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के पास एक ही खेल मैदान है और उसके बिक जाने के बाद पढ़ने वाले छात्रों के पास खेल के प्रैक्टिस और अन्य गतिविधियों के लिए मैदान ही नहीं बचेगा ऐसे में प्रशासन को छात्रों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए खेल मैदान को महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सुपुर्द करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्रों द्वारा आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा और महाविद्यालय के सभी छात्र खेल मैदान को लेकर सड़क पर उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button