राघवेंद्र राव इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन,कॉलेज को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में बदलने का विरोध
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राघवेंद्र राव के नाम पर बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रखा गया है वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कॉलेजों को अंग्रेजी माध्यम से करने की मुहिम चलाई जा रही है।
जिसके तहत राघवेंद्र राव इंजीनियरिंग महाविद्यालय को भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज करने का निर्णय लिया गया है लेकिन इंजीनियरिंग के छात्र अब कॉलेज प्रशासन के विरोध में उतर आएं हैं।आज एबीवीपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कॉलेज प्रांगण में ही विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि सालों से ई राघवेंद्र राव कॉलेज में हिंदी माध्यम में पढ़ाई की जा रही है। अचानक अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने की वजह से छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम हटाकर कॉलेज का नाम स्वामी आत्मानंद करना विरोध का मुख्य वजह है।