मध्यप्रदेश के देवास जिले में आदिवासियों के जघन्य हत्याकांड के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन,जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग

बिलासपुर-मध्यप्रदेश के देवास जिले में आदिवासियों के जघन्य हत्याकांड के खिलाफ छत्तीसगढ़ के गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने मोर्चा खोलकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। और उचित कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाने के अंतर्गत सुरेंद्र सिंह चौहान और उसके साथियों द्वारा आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर उन्हें 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया है।जिसके बाद उस इलाके में हड़कंप मच गया है।

शिकायतों के बाद भी अभी तक अपराधियों पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन साक्ष्य को छुपाने और मामले को दबा कर लीपापोती करने का काम कर रही है। इसी के विरोध में और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के संबंध में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के छात्रों द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों के हित में कदम उठाने की मांग भी की गई है।

Related Articles

Back to top button