एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन कैंप के अंतिम दिन छात्रों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन….

बिलासपुर–चार दिवसीय समर कार्निवल फन कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश्वरी गर्ग विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस के जनास्वामी, प्राचार्या जी आर मधुलिका , रंगमंच विशेषज्ञ अरुण भांगे, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की योग शिक्षिका डॉ. मोनिका पाठक , नृत्य कला विशेषज्ञ आँचल पाण्डेय, बेस्ट नन्हा योग अनुदेशक प्रणव विश्वकर्मा, संकल्प लानिंग क्लासेज के जीव विज्ञान एक्सपर्ट विकास सर और गणित विषय के एक्सपर्ट मुकेश उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि राजेश्वरी गर्ग ने बताया हमें अपने बच्चों से भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है ।

आज के दौर में अच्छी आदत बहुत जरूरी है। शिक्षक को अपने विषय में पारंगत होने के साथ – साथ अन्य विषयों की भी समझ होनी चाहिए । प्रतिदिन अपने पसंद की चीज करनी चाहिए । वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या है । चेयर मैन अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतने कम दिनों में सब कुछ सीखना मुश्किल है लेकिन समझ विकसित कर सकते है। बेसिक बातों को सीख कर जीवन में आत्मसात कर सकते है। किसी कार्य की कुशलत उसकी निरन्तरता पर निर्भर करता है। यह चार दिवसीय कार्यक्रम केवल उस बीज डालने की प्रक्रिया है। योग और मेडिटेशन को विद्यालय की पाठ्य चर्चा में शामिल करने की बात कही । आँचल पाण्डेय ने बताई कि यह चार दिवसीय कार्यक्रम अपने इनर टैलेन्ट को साबित करने का अवसर था । विकास सर ने बताया कि छात्रों को हर स्तर पर सिखाने का प्रयास करना चाहिए । सफलता की परिभाषा हर किसी के लिए अलग – अलग होती है। वास्तव में सफलता का सम्बन्ध मानसिक शान्ति से है। प्रत्येक मनुष्य में 99 प्रतिशत समानता होती है 1 प्रतिशत असमानता वातावरण का प्रभाव है। हम सभी को सूर्य नमस्कार , अनुलोम और विलोम प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए । इससे मन शान्त होता है । मन शान्त होने पर ही हम सकारात्मक काम करते है।
आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें योगा और मेडिटेशन, आर्ट और क्राफ्ट , नृत्य , फायर राकेट, थियेटर , फिल्ड क्राफ्ट ट्रेनिंग और खेलों में क्रिकेट , बॉस्केटबॉल और हैण्डबॉल जैसे मॉड्यूल का आयोजन किया गया । इन सभी मॉड्यूल में कुल सौ छात्रों ने भाग लिया । समर कैम्प में विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका उद्देश्य शिक्षण पद्धतियों को बेहतर बनाना और छात्रों के अधिगम को बेहतर बनाना है ।

योगा और मेडिटेशन मॉड्यूल में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की योग शिक्षिका मोनिका पाठक और उनकी सहयोगी मुनमुन केशरी श्वेता सुमन अनंत और अनिशा कश्यप ने छात्रों को सूक्ष्म व्यायाम , ताडासन, वृक्षासन, सूर्यनमस्कार, त्रिकोण आसन, जानू सिरासन, हास्यासन त्राटक, ध्यान आसन , धनुरासन, मकरासन, चक्रासन, पर्वतासन, झूलासन, ग्रीवा संचालन , ध्यान और प्राणायाम करना सिखाई । साथ प्रत्येक आसन के लाभ और किस प्रकार के दोष निवारण में लाभकारी है बतायी । छात्रों के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी चारों दिन बड़ी लगन के साथ भाग लिये।

आर्ट और क्राफ्ट मॉड्यूल में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बिन्दू देवांगन मैम , सम्पती मैम , श्रद्धा मैम और अपूर्वा मैम के सानिध्य में छात्रों ने म्यूरल आर्ट , सिरेमिक आर्ट , लीफ पेंटिंग और मण्डाला आर्ट बड़ी तन्मयता से सीखा ।

इस चार दिवसीय समर कैम्प में रंगमंच विशेषज्ञ अरुण भांगेय ने विद्यार्थियों को रंगमंच की दुनियाँ से रूबरू कराया और उन्हें अभिनय की बारीकियाँ सिखायी । साथ ही चहल कदमी के द्वारा अपनी ऊर्जा से मंच को ऊर्जावान बनाना, बदलते वातावरण के अनुरूप विभिन्न भाव भंगिमाओं का अभिनय , बंद आँखो से दृश्य दर्शन व वर्णन , संवादों का स्वर तंत्रियों के माध्यम से अर्थ परिवर्तन, भावों को शब्दों के रूप में व्यक्त करना , पिक्चर पोज और भाव भंगिमाओं द्वारा सामाजिक सम्बन्धों व पारिवारिक सम्बन्धों का अभिनय करना सिखाया । कुशल नेतृत्व में छात्रों ने सहजता से अभिनय करना सीखे । स्वे विथ म्यूजिक यानि नृत्य में आँचल पाण्डेय के मार्गदर्शन में छात्रों ने एक से अधिक गानों पर नृत्य प्रस्तुत करना सीखा ।

खेल मॉड्यूल के अन्तर्गत क्रिकेट में क्रिकेट प्रशिक्षक सौरभ राय के मार्गदर्शन में छात्रों ने वार्मिंग अप , इन्डोरेन्स , स्पीड , स्ट्रेन्थ, फ्रन्ट फूट, ड्राइव , डिफेन्स, ग्रीप और रन अप, कैचिंग , थ्रो, फिल्ड प्लेसमेन्ट, रुल्स एण्ड रेगुलेशन के साथ मैच प्रैक्टिस । प्रैक्टिस के दौरान बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय था । बॉस्केट बॉल और हैण्ड बॉल में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक उत्तम साहू सर और दामिनी मैम ने छात्रों को बेसिक स्किल जैसे ट्रिपल पास, शूटिंग, टू मेन पासिंग , ओवर हेड पासिंग , लेफ्ट शॉट , संयोजन और जम्प शॉट जैसे कौशलों को सिखाया । फिल्ड क्रॉफ्ट ट्रेनिंग में भारतीय नौ सेना के ऑनरी लेफ्टिनेन्ट उदय कुमार शर्मा ने छात्रों को चिन अप्स, रोप क्लाइम्बिंग , मंकी वॉक , एजिलिटी टायर लैडर, जिक जैक बैलेंस, टनल क्रॉल , कार्गो नेट क्रॉल , हाई वॉल जम्प , लो वॉल जम्प और डिच क्लियर जम्प के सामान्य नियमों , बारीकियों और इनसे होने वाले लाभ के विषय में बताया ।

इन चार दिनों के समर कार्निवल फन कैंप में अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों ने बहुत सारे तरीके सिखे जिसका उपयोग वो किसी बड़े प्रोजेक्ट को बनाने में कर सकते है, पहले दिन उन्होंने ब्रेडबोर्ड क्या है, उसका उपयोग कैसे करते है, उसमें सर्किट डिजाइन कैसे करते है, साथ ही अलग अलग इक्यूपमेंट जैसे एल इ डी , रजिस्टर, वोल्टेज रेगुलेटर, , स्वीच आदि का का कनेक्शन । दूसरे दिन यह स्टेम्ब्रो कंपनी से एक रिसोर्स पर्सन अंकित पाठक सिर आए थे जिन्होंने उनको सर्किट बनाना सिखाया और ब्रेडबोर्ड के कनेक्शन को आगे बढ़ाया साथ ही उनको थ्रीडी डिजाइन सिखाया और उस डिजाइन को थ्रीडी प्रिन्टर में प्रिंट करना सिखाया।

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ .बुद्ध सिंह ने शिक्षकों से शिक्षण संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा नई तकनीक और रणनीतियों के कार्यान्वयन पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए । प्रभावी पाठ – योजना और विभिन्न शिक्षण विधियो के विषय में बताया । जो निश्चित रूप से शिक्षक के अध्यापन कौशल को विकसित करेगा । कक्षा -कक्ष में आने वाली कठिनाईयों पर भी उन्होंने शिक्षकों के साथ विचार – विमर्श किया । इसी कड़ी में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय समीर कुजुर सर ने कक्षा – कक्ष में अनुशासन और कक्षा के बाहर अनुशासन कैसे बनाये रखे इस विषय में विस्तार से बताये ।
विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका ने छात्रों के लगन , रुचि और तन्मयता से सीखने और शानप्रस्तुति साथ ही शिक्षकों और एक्सपर्ट के रोचक और धैर्यपूर्ण कार्य की सराहना की।
संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षिका निवेदिता मजुमदार, प्रकृति सिंह ने किया साथ ही मंच संचालन भूमिका shhengle मैडम ने सफलतापूर्वक किया।

Related Articles

Back to top button