
श्री श्री श्री सोलापुरी माता पूजा में महाकुंभम भोग लेकर पहुंची सुहागिन महिलाएं…..
बिलासपुर–श्री श्री श्री सोलापुरी माता पूजा पोर्टर खोली 13 अप्रैल को माता का महाकुंभम भोग प्रसाद निकाला गया।हेमू मेमोरियल एनजीओ की अध्यक्ष कुमारी ए.अनुराधा के घर से गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी से बड़ी संख्या में सुहागन महिलाएं उपस्थित हुई और माता का 51 प्रकार के महाप्रसाद भोग को अपने सिर पर रखकर सोलापुरी माता के पंडाल पर पहुंची। पूजा के पश्चात महाप्रसाद भोग भंडारा रखा गया था।बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर सभी भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। सुहागन महिलाओं ने कहा कि सोलापुरी माता जी का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा रहेगा उपस्थित सदस्य पार्वती दुबे बी अनुराधा एम मनोज के नागमणि एम वनिता एम शंकर एम श्रवण कुमार एम तरुण ममता श्रीवास महालक्ष्मी यादव एम दीपिका एम श्रुति और भी लोग उपस्थित रहे।