नशे के समान के साथ निगरानी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां पर आदतन बदमाश नशे कारोबार में लिप्त है उसे एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने नशे के समान के साथ गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि मिनीबस्ती निवासी सौखी लाल यादव व बंटी गहरवार द्वारा नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है।
जो नशीली दवाइयों को आवास पारा सैदा थाना सकरी स्थित सौखी लाल यादव के घर में डम्प कर रखें है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसीसीयू प्रभारी को रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर एसीसीयू टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई। आरोपी सौखी लाल यादव पिता रामभरोस यादव उम्र 29 साल निवासी मिनीबस्ती जरहाभाटा के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कुल 1400 नग ऐमपुल, एविल वायल कुल 300 नग कीमती 49,500 को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सकरी के सुपुर्द किया गया।