विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है-सुशांत शुक्ला.. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अंतरिम बजट को बताया विकासन्मुखी और आर्थिक वृद्धि की ओर ले जाना वाला बजट
बिलासपुर- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा है की 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है यह बजट उस संकल्प को पूरा करने की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है। जिसमें हर सेक्टर की ओर ध्यान दिया गया है। केंद्र सरकार ने अगले पांच वर्षों में आर्थिक सुधारों की एक नई पीढ़ी को लागू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य देश की विकास क्षमता को बढ़ाना है। इन सुधारों में श्रम और भूमि सुधार, उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने के उपाय और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना शामिल हैं। बजट में समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण पर भी ध्यान दिया गया है। सरकार ने अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ नए किफायती घर बनाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, मध्यम वर्ग के लिए एक नई आवास योजना भी शुरू की जाएगी। किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं।यह बजट देश की आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला,उद्योग की तरक्की और नए रोजगार क्रिएट करने वाला है।
अंतरिम बजट 2024 भारत की विकास गाथा में एक महत्वपूर्ण अध्याय है। बुनियादी ढांचे पर बढ़ा हुआ ध्यान, वित्तीय समेकन का लक्ष्य और आर्थिक सुधारों की प्रतिबद्धता देश को आर्थिक वृद्धि के एक नए युग में ले जाएगी।