
डोलोमाइट खदान के पास युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका….
बिलासपुर– जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री माइंस इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। डोलोमाइट खदान के पास एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में पाई गई है। शव की हालत बेहद खराब थी, युवक का सिर कुचला हुआ था जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच अनुमानित की जा रही है। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
यह इलाका अक्सर सुनसान रहता है, जिससे संदेह और गहरा गया है कि युवक की हत्या किसी सुनियोजित साजिश के तहत की गई हो सकती है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।