स्वच्छ भारत अभियान जनता के लिए बनने लगा महज तमाशा और भ्रष्टाचारियों के लिए आसान राह
बिलासपुर–बिलासपुर जिला के ब्लॉक बिल्हा से ग्राम पंचायत रहगी में बने सार्वजनिक शौचालय जनता को बाहर शौच से बचाने और गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिए सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया है।
वर्तमान स्थिति को देखें तो तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण के बाद से सफाई व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। क्या निर्माण के समय सजा कर लोगों को लुभाने के लिए बनाया गया है ?
नारा (स्लोगन) भी लोक लुभावन लिखा गया है *खुले में शौच को जाना, अपने ईज्जत खुद गवाना* क्या वहां जाकर स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जैसा नहीं होगा।
सार्वजनिक शौचालय सही मायने में गरीबों के लिए बहुउपयोगी है जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार और सरकारी नुमाइंदों को सफाई के लिए व्यवस्था एवं पूर्ण जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ताकि योजना का लाभ गरीब परिवार ले सके।