नशे के सौदागरों पर तगड़ा प्रहार……04 आरोपी गिरफ्तार 320 नग कफ सिरप जब्त…..

बिलासपुर–नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना कोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 04 अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से 320 नग अवैध मादक पदार्थ युक्त कफ सिरप (Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride – ONEREX COUGH SYRUP) जब्त किया है।

दिनांक 05.09.2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल (म.प्र.) से आए कुछ युवक बिलासा ताल के पास अवैध मादक पदार्थ लेकर पहुंचने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए ए.सी.सी.यू. और थाना कोनी की टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस ने देखा कि एक ग्रे रंग की पल्सर बाइक (एमपी 18 जेडई 8110) के पास 04 युवक बैग और बोरी रखकर संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। पुलिस टीम को देखकर युवक घबराकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

जांच के दौरान लाल-काला और ग्रे रंग के पिट्ठू बैग तथा आसमानी-सफेद बोरी से कुल 320 नग नशे वाली कफ सिरप बरामद हुई। साथ ही उनके पास से 04 एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कोनी में अपराध क्रमांक 430/25 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के नेटवर्क की एंड-टु-एंड जांच की जाएगी। साथ ही, उनके खिलाफ वित्तीय जांच (Financial Investigation) कर आगे वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी, ताकि इस पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचा जा सके।

अधिकारियों की सराहना

इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार के निर्देशन में टीम ने संयुक्त प्रयास किया। निरीक्षक राहुल तिवारी, अजरउद्दीन, प्र.आर. चंदन कुमार, आतिश पारिक, आर. महादेव कुजुर, रवि यादव, तदबीर पोर्ते, विकास राम, अनुज जांगड़े, भोप कुमार साहू और उदय पाटले की सराहनीय भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सफल कार्रवाई करने वाली टीम की जमकर प्रशंसा की और उचित पुरस्कार देने की घोषणा की।

नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती

पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध व्यापार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान से नशे का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल है। बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का साथ दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

गिरफ्तार आरोपी

1. आशु महतो पिता महेन्द्र महतो, उम्र 28 वर्ष, निवासी धनपुरी दफाई नं. 02, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.)
2. साहिल दाहिया पिता सदन दाहिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी धनपुरी रेलवे कॉलोनी नं. 03, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.)
3. अंकित चौहान पिता रवि शंकर चौहान, उम्र 23 वर्ष, निवासी धनपुरी गली नं. 03, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.)
4. सुनील शर्मा पिता हरिराम शर्मा, उम्र 27 वर्ष, निवासी धनपुरी गली नं. 02, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.)

Related Articles

Back to top button