तखतपुर पुलिस की कार्रवाई: खुले में जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार…..नगद और ताश की पत्तियां जब्त….

बिलासपुर–तखतपुर थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नगोई स्थित एनीकट के पास खुले स्थान पर जुआ खेलते 6 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगद ₹7,150, ताश की 52 पत्तियां, एक गमछा और एक मोमबत्ती बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नगोई में कुछ व्यक्ति खुले में रुपये-पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और छह आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी आरोपियों को थाने लाकर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। तखतपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में जुए के खिलाफ सख्ती का संकेत देती है।

गिरफ्तार आरोपी नाम :

1. निजाम बंजारे (30 वर्ष), निवासी कपसिया कला, थाना कोटा
2. अजीत बंजारे (30 वर्ष), निवासी कपसिया कला, थाना कोटा
3. मनीष बंजारे (28 वर्ष), निवासी कपसिया कला, थाना कोटा
4. सुरेश यादव (30 वर्ष), निवासी कपसिया कला, थाना कोटा
5. सुखचैन बंजारे (28 वर्ष), निवासी कपसिया कला, थाना कोटा
6. मनोज साहू (25 वर्ष), निवासी जरौंधा, थाना तखतपुर

Related Articles

Back to top button