
एवीएम सैनिक स्कूल में शिक्षक – पालक उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन)कार्यक्रम 10 फरवरी को….बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम -एस.के.जनास्वामी (डायरेक्टर)
बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बच्चों मे छुपी प्रतिभा एवं उनकेसर्वांगीण विकास के लिए साल भर किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन करते रहता है। इस वर्ष 2024 के नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से पहले ऐसा ही एक शैक्षणिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम शिक्षको व अभिभावकों के मध्य 10 फरवरी को विजयापुरम ब्रांच में आयोजित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।जिसमें विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों सहित गैरस्कूली छात्र व अभिभावक भी उपस्थित होंगे। विद्यालय के डायरेक्टर एस.के. जनास्वामी शिक्षण पद्धति, नई शिक्षण नीति व शैली से संबंधित समस्त पक्षों पर इस कार्यशाला मे अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा गहन चर्चा कर पालको के समक्ष बच्चों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं के निवारण की बात कही।अभिभावक व शिक्षक का एक ही लक्ष्य होता है, बच्चों की सफलता अभिभावक शिक्षक और बच्चे की साझेदारी स्कूली प्रक्रिया को समृद्ध और प्रभावी बनाती है अभिभावक अपने बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं।
छात्रों के जीवन निर्माण में पालक व शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक का उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक, आत्मिक , चारित्रिक,व्यवहारिक गुणों का विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, जबकि नई शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक शिक्षा आलोचनात्मक तकनीकी प्रणाली पर अधिक केंद्रित है। पारंपरिक शिक्षा मूल्यों पर आधारित है और आधुनिक शिक्षा का लक्ष्य जीवन कौशल और निर्णय क्षमता विकसित करना है इस प्रकार पालक और शिक्षक के बीच संवाद आपसी सामंजस्य छात्र के सर्वांगीण विकास मे
सहायक सिद्ध होता है अतः विद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों को भी अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए। जहाँ अभिभावक शिक्षक संवाद की अहम भूमिका निभाती है वहाँ पर उच्च शैक्षणिक उत्कृष्टता स्तर को तभी प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करना है।
आधारशिला सैनिक स्कूल में पाठ्यक्रम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है छात्रों में विषय ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी व शारीरिक गतिविधियां सिखाई जाएंगी अभिभावकगणों को सैनिक स्कूल को लेकर जो शंका है इस ओरिएंटेशन के दौरान उन शंकाओं का समाधान किया जाएगा ।