
कॉम्पिटिशन कम्युनिटी कोचिंग संस्था पर शिक्षकों का फूटा गुस्सा…. 6 माह से नहीं मिला वेतन….थाने पहुंचे शिक्षक एवं छात्रों ने किया घेराव…..
बिलासपुर– शहर के चर्चित कोचिंग संस्थान कॉम्पिटिशन कम्युनिटी के शिक्षकों ने अब पुलिस की शरण ली है,शिक्षकों का आरोप है कि संस्थान प्रबंधन ने बीते एक साल से उनका वेतन नहीं दिया है,करीब 5 से 6 महीने की तनख्वाह बकाया है,जो प्रत्येक शिक्षक के हिसाब से लगभग 1.5 लाख से 3.5 लाख रुपये तक बनती है।

शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कई बार वेतन भुगतान की मांग की, लेकिन हर बार मैनेजिंग डायरेक्टर ने तारीख बढ़ाकर टाल दिया,अब स्थिति ऐसी हो गई है कि शिक्षकों को मानसिक, पारिवारिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही छात्रों की पढ़ाई भी इसकी वजह से बाधित हो रही है जिसके कारण भारी संख्या में शिक्षकों के साथ छात्र भी थाने पहुंचे।

शिक्षकों के साथ साथ अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश को देखने को मिला।आने वाले कुछ महीनों में प्रतियोगी परीक्षा होनी है।जिसको लेकर कोचिंग सेंटर संचालक के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।विरोध करने आए छात्र छात्राओं ने पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इस संस्थान में फीस के नाम पर बहुत ज्यादा दबाव बनाया गया।जब फीस जमा कर दी गई तो अब क्लासेस भी नहीं लग रही है।जिसके कारण सिलेबस अभी तक अधूरा है।ऐसे बहुत सी कमियों को बताया गया जिस पर संस्थान अपना उदासीन रवैया अपनाया हुआ।



