भविष्य को बेहतर बनाने के लिए रोटरी क्लब क्वींस द्वारा जेल में बच्चों को प्रदान किया गया शिक्षण साम्रगी

बिलासपुर –बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा ही एकमात्र उपाय है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोटरी क्लब क्वींस द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जन सेवा का कार्य किया जाता रहा है बिलासपुर के केंद्रीय महिला जेल में आज शुक्रवार को रोटरी क्लब क्वीन्स के द्वारा नए शिक्षण सत्र के साथ शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर समाज में अपना नाम रोशन कर सके।रोटरी क्लब क्वींस की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य किया जाता रहा है इसी के तारतम्य में आज बिलासपुर के महिला जेल में 30 बच्चों को शिक्षा से संबंधित तमाम प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई इसमें बैग से लेकर कंपास बॉक्स रबड़, पेन, सीस, कटर समेत तमाम चीजें दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए रोटरी क्लब क्वींस के द्वारा बच्चों को चॉकलेट और मिठाई का वितरण भी किया गया इस दौरान जेल में महिला कैदियों को स्वच्छता के लिए 200 सेनेटरी पैड का वितरण किया।

शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री तिग्गा, एसके राय, सुनीता शर्मा, रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, रोटरी क्लब के सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा, ट्रेजरार भावना चोपड़ा, वंदना चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में जेल कर्मी और महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button