अमन मौर्य, हर्षित सिंह और उत्कर्ष तिवारी के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर को मिली एक पारी और 17 रनों से जीत………. अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस आंकिए जा रहे कि जानकारी देते हुए क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर अपना तीसरा मैच रायपुर के आरडीसी मैदान में कोरबा के मध्य खेलने उतरी।जहां बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 73.02 ओवर में 253 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रणबीर चड्ढा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंद में 75 रनों का योगदान दिया इसके अलावा आयुष तोडेकर ने 55 रन और उत्कर्ष तिवारी ने 32 रनों का योगदान दिया ।कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिसार श्रीवास्तव ने 4 विकेट और नागीरेड्डी साई साकेत ने तीन विकेट प्राप्त किया।इसके पश्चात कोरबा ने अपनी पहली पारी खेलते हुए 28.2 ओवर में 75 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई जिसमें यीशु यमन ने 24 रन और अंश जैसा ने 13 रनों का योगदान दिया बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित सिंह ने पांच विकेट और अमन मौर्य ने चार विकेट प्राप्त किया। बिलासपुर में पहली पारी में 178 रन की बढ़त बनाई और कोरबा को फॉलोआन खेलना पड़ा।

इसके पश्चात कोरबा ने फॉलोआन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 49.5 ओवर में 161 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पवित्रम नायक ने 28 रन और अमन ने 25 रनों का पारी खेली।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी ने शानदार पांच विकेट प्राप्त किया और अमन मौर्य ने चार विकेट प्राप्त किया।इस तरह बिलासपुर ने कोरबा को पारी और 17 रनों से जीत दर्ज की और एक बोनस अंक के साथ मैच में सात अंक प्राप्त कियामैच के निर्णायक नितिन कथवार और राना प्रताप सिंग थे स्कोरर अविनाश भारद्वाज ऑनजर्वर कमल घोष थे। बिलासपुर के कोच सैयद जावेद है।

इसके अलावा कांकेर के मैदान में तीसरा मैच बिलासपुर ब्लू ने महासमुंद के मध्य मैच खेला

जिसमें महासमुंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 67 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य वी कुमार ने सबसे अधिक 18 रनों का योगदान दिया ।बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी और धनंजय नायक ने चार-चार विकेट प्राप्त किया ।इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी खेलते हुए 44.01 ओवर में 175 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान उपाध्याय ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया जयंत यादव ने 25 रन बनाए ।महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष द्विवेदी ने चार विकेट यशस्वी साहू ने तीन विकेट और समरेश जोशी ने दो विकेट प्राप्त किया ।

बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 108 रनों की बढ़त बनाई ।इसके पश्चात महासमुंद ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 58.3 ओवर में 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।जिसमें अनमोल द्विवेदी ने सबसे अधिक 47 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनंजय नायक ने चार विकेट आयान उपाध्याय ने तीन विकेट प्राप्त किया ।इस तरह बिलासपुर ब्लू ने महासमुंद को एक पारी और आठ रनों से हराया।

मैच के निर्णायक अनिल सिंह और सुनील डरसेना थे। स्कोरर नंदगीरिश और ऑब्जर्वर अजय तिवारी थे। बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है।अब तक बिलासपुर के तीन मैच में दो जीत के साथ कुल 14 अंक है और साथ में ही बिलासपुर ब्लू के भी तीन मैच में दो मैच में जीत के साथ कुल 13 अंक है।बिलासपुर का अगला मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में 25 से 28 जनवरी के बीच प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जाएगा और बिलासपुर ब्लू अपना चौथा और अंतिम मैच धमतरी के मैदान में बीसीए के मध्य खेलने उतरेगी।

Related Articles

Back to top button