
नेहरू चौक में गुंडागर्दी करते हुए मीडिया कर्मी को थार चालक ने दी जान से मारने की धमकी…..अपराध दर्ज……
बिलासपुर– शहर के बीचों-बीच व्यस्त नेहरू चौक में दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मीडिया कर्मी के साथ थार कार चालक ने बीच सड़क गुंडागर्दी दिखाते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना से मौके पर मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक शेख असलम (उम्र 43 वर्ष), निवासी ख्वाजा नगर तालापारा, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG10BA2037) से कवरेज कर महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3:15 से 3:45 बजे के बीच अचानक एक तेज रफ्तार थार कार (क्रमांक CG04PH8457) इंदू चौक की ओर से लापरवाहीपूर्वक दौड़ती हुई आई और मोटरसाइकिल के पास आकर जोर से ब्रेक मार दी। गाड़ी यदि समय पर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पत्रकार के अनुसार, कार चालक ने गाड़ी रोकने के बाद उनके पास आकर न सिर्फ अश्लील गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। असलम का कहना है कि यह घटना न सिर्फ उनकी जान के लिए खतरा थी बल्कि शहर के बीचों-बीच यातायात को बाधित करने वाली गुंडागर्दी का जीता-जागता उदाहरण भी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आवेदन का अवलोकन करने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 281, 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इस घटना ने पत्रकारों और आम लोगों में आक्रोश फैला दिया है। लोगों का कहना है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग और खुलेआम गुंडागर्दी से आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।